कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया वृन्दावन निवासी रोहित कुमार वर्मा उम्र 35 वर्षीय पुत्र रमेश चन्द वर्मा अपनी लक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान पर ब्राहिमपुर जागीर जा रहा था। जैसे ही कायमगंज अलीगंज मार्ग ग्राम रिटौल नहर व पेट्रोल पम्प के बीच में पहुँचते ही तेज रफ्तार आ रहे टंैकर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह टैंकर के पहिये के नीचे आ गया। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आई। जहाँ डाक्टर जितेन्द्र ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही मृतक की पत्नी रचना, (7) वर्ष की बेटी कनम व (6) वर्ष की बेटी फलक सहित आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, मण्डी चौकी इन्चार्ज कृष्ण कुमार कश्यप, उपनिरीक्षक नितिन यादव, कस्बा चौकी इन्चार्ज विद्या सागर तिवारी, कांस्टेबिल सचिन, कांस्टेबिल विनीत, कांस्टेबिल अकित गंगवार, कांस्टेबिल अनुज कुमार ने मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल की। पुलिस ने टैंकर की खोजबीन कर अलीगंज से पकडक़र कोतवाली ले आयी। वहीं मृतक के शव का पन्चनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।