कानपुर, समृद्धि न्यूज़। कानपुर में तैनात रहे डिप्टी SP PPS ऋषिकांत शुक्ला को आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में निलंबित कर दिया गया है, कानपुर में 10 साल की सर्विस के दौरान 100 करोड़ ₹ से ज्यादा की संम्पति के मालिक CO साहब बन गये थे…कानपुर में 12 जमीने,11 दुकान इन्होंने अखिलेश दुबे से दोस्ती कर के अवैध धन से कमाई की थी…पुलिस उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए…और CO तक प्रमोशन पाकर पहुँचे…अपनी ज्यादा तर नौकरी कानपुर में या कानपुर के आसपास जिलों में की, उन्नाव जिले में तैनाती के दौरान यहाँ भी खूब अकूत संपत्ति बनाई,
सूत्रों के अनुसार यदि इनकी ठीक से जांच हुई तो 100 करोड़ नहीं कई सौ करोड़ सम्पत्ति होगी। इस समय मैनपुरी में तैनात थे,गृह विभाग के सचिव IAS जगदीश ने इन्हें निलंबित करते हुए इनकी विजलेंस जांच कराने का आदेश जारी कर दिया है ।
C.O. के पास 100 करोड़ की सम्पत्ति मिलने पर किया गया निलंबित
